बहुत कम मिलते है
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है
पर
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है "हमारी सभी अंगुलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं,
किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं..!!"
इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है या तालमेल बिठा लेते हैं तो ज़िन्दगी बहुत आसान व् आनंदित हो जाती है।
Submitted By: Shiv Charan on 09 -Aug-2017 | View: 2715
|