Koi Deewana Kahta hai
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
- Dr. Kumar Vishwas
Submitted By: Shiv Charan on 28 -Mar-2015 | View: 1489
|