मुस्कुराने की आदत
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती,
महज मुस्कुराने से,
फिर भी बाज नहीं आते लोग,
मुँह फुलाने से |
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है,
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए |
Submitted By: Shiv Charan on 22 -Aug-2015 | View: 4908
|