पत्नी से बात कर रहा हूं
एक आदमी काफी देर तक अपने कान से मोबाइल लगाकर खड़ा था पर उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था।
.
काफी देर तक ऐसा होते देख रमेश से रहा नहीं गया और आखिर वह उस आदमी से बोल ही पड़ा, ‘भाईसाहब, आपने कहीं फोन लगाया भी है या यूं ही पिछले 29 मिनट से फोन पकड़े खड़े हैं और एक भी शब्द नहीं बोला है।’
आदमी ने जवाब दिया , ‘भाईसाहब, मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा हूं!
Submitted By: Shiv Charan on 16 -Sep-2015 | View: 1061
|