Nimbu, Kela and Nariyal
एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे!!!!!!…..
1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं!!!!!…..
2). केला- ये तो कुछ भी नहीं,
बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं!!!!!!……
3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,
साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,
मेरी सुसु निकल जाती है और
उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं!!!!!!,,,,……?????~~
Submitted By: Deepak on 15 -Mar-2018 | View: 2776
|