तुम ख्वाब सजाए बैठी हो
तुम बहुत से ख़्वाब निगाहों में सजाये बैठी हो
मैंने हजारों अरमान दिल में पाल रखें हैं ,
एक मंज़र की चाहत तेरे वजूद को है मुझसे ,
मैंने कुछ सपने तेरे नाम के संभाल रखे हैं ।
तुम को यकीं तो है मगर एक डर भी है की
तेरे सपने कहीं मेरी आंखों से टूट न जाएँ
तेरी ज़िन्दगी का सहारा हैं जो खूबसूरत लम्हें
अचानक वो कहीं तुझसे मुझसे रूठ ना जाएँ । ।
Submitted By: Shiv Charan on 04 -Apr-2015 | View: 2597
|