EverythingForCity.com  
Login Register
Login Register
Home | Entertainment | Our India | India Yellow Pages | Tools | Contact Us
Shayari | Quiz | SMS | Tongue Twister | Poem | Fact | Jokes
 
 
 
 
 
Home –› Entertainment –› Poem –›Mothers Day Poem
» Mothers Day Poem
मुझे माँ की याद आती है

कितनी कठिन डगर से गुजर कर,
मुश्किल भरे राहों पर चलकर,
ममता भरी आँचल की छाँव में,
एक नन्ही सी जान को निहारती है |
इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में,
मुझे माँ की याद आती है |

नौ माह का कष्ट झेलकर,
मुझे रंगीन दुनिया में लाकर,
अपने सीने से मुझे लगाकर,
कितना दुःख झेलती है |
खुद दुखों के घेरे में पड़कर,
मुझे सुकून से सुलाती है |
ममतामयी माँ की गोद,
आज फिर मुझे याद आती है |

आँगन में किलकारियों के साथ,
घुटनों के बल चलकर,
माँ की ऊँगली पकडे हुए,
धीरे धीरे से लड्खडाकर
अपना दुःख दर्द भुलाकर,
ख़ुशी से पुचकारती है |
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में,

पहाडों की पगडंडियों पर,
गिर पड़कर चलना सिखाया,
स्कूल के दिनों में भी,
कम न थी ममता की छाया,
किताबों के संग चलकर,
जीने का पाठ पढ़ाती है |
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में,
मुझे माँ की याद आती है |

दिन भर काम के भोझ तले,
धुप छाँव की परवाह न कर,
सुबह से शाम तक खेतों में,
काम से थक हारकर,
मुझे भरपेट खाना खिलाकर,
खुद भूखे पेट सो जाती है |
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में,
मुझे माँ की याद आती है |

कभी मुझे गुस्सा देखकर,
प्यार से सहलाकर,
कभी मुझे रोता देखकर,
अपने गले लगाकर,
आज यही यादें माँ की,
मुझे बहुत रुलाती है |
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में,
मुझे माँ की याद आती है |

आज भी वक़्त गुजरने के बाद,
कितने जुल्म सहकर,
मेरे दुःख में रोती है,
मेरी ख़ुशी में हंसकर,
उन बूढी कंपकंपाते हांथों से,
भगवान से दुवा मांगती है |
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में,
मुझे माँ की याद आती है |

Submitted By: Shiv Charan on 23 -Jan-2012 | View: 12915

Help in transliteration

 
Related poem:
Browse Poem By Category
 
 
 
Menu Left corner bottom Menu right corner bottom
 
Menu Left corner Find us On Facebook Menu right corner
Menu Left corner bottom Menu right corner bottom