जीवन चाय बनाने के जैसा है
अपने अहंकार को उबाल लीजिये
अपनी चिंताओं को भाप बनाकर उड़ा दीजिये |
अपने दुखों को घुल जाने दीजिये
गलतियों को छान लीजिये और
खुशियों का स्वाद मुस्कुराते हुए लीजिये
गुड मॉर्निंग
Submitted By: Shiv Charan on 22 -Aug-2015 | View: 2688
Characters: 457
|